इससे पहले नियोजित शिक्षकों की बैठक समाहरणालय के समक्ष हुई. जिसमें संघ के सचिव अशफाक खा, विधि सलाहकार सुनील कुमार मिश्र ने मांगों को दुहराया. जेल भरो अभियान को राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने समर्थन देते हुए गिरफ्तारी दी.
जिसमें भाकपा माले नेता किरण देव यादव, गोप गुट के अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, छात्र राजद के अध्यक्ष चंदन यादव, भाजपा नेता इंदूभूषण कुशवाहा, रालोसपा के नेता मुकेश कुमार आदि ने भागीदारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मांग जायज है. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जब तक समान वेतन लागू नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं अशफाक खा ने कहा कि वेतनमान के लिए कोई भी कुरबानी दिया जा सकता है. सभा को शिक्षिका संगीता कुमारी, मुन्नी भारती, मारिया फर्नाडीज, सीमा कुमारी, मीरा कुमारी, सबीता कुमारी, वीणा कुमारी आदि ने संबोधित किया.