अलौली: थाना क्षेत्र के छिलकौरी व गौड़ाचक गांव के कई घरों व सार्वजनिक स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर भाकपा माओवादी उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी की ओर से प्रखंड के छिलकौरी व गौड़ाचक पंचायत के दर्जनों घरों व सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाया गया. इससे आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, अलौली पुलिस ने पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि प्रशासन तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है.
हालांकि छिलकौरी चौक से सटे पोस्टर को अलौली थाना ने अपने कब्जे में ले रखा है. वहीं गौड़ाचक पंचायत के कई जगहों पर अभी भी पोस्टर चिपके हुए हैं. जिससे गांव में लोग दहशत में हैं. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि 50 की संख्या में पुलिस की वरदी में शनिवार की देर रात नक्सली अपने दोनों कंधों पर बड़े-बड़े हथियार लेकर आये व पोस्टर चिपकाया. पोस्टर में लोगों को प्रशासन की मुखबीरी नहीं करने, सीपीआइ नेता विंदेश्वरी साह की हत्या के कारण व अन्य बातों का उल्लेख किया गया है.
इधर, अलौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.