18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों को दी गयी आर्थिक सहायता

खगडि़या. सदर प्रखंड के कोठिया पंचायत में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवन के एवज में आर्थिक सहायता दी गयी. कोठिया पंचायत के दो लोगों को अंचल प्रशासन द्वारा 5800 रुपये प्रति पीडि़त परिवार आर्थिक सहायता दी गयी. अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि भूकंप से पीडि़त परिवारों के घर की क्षति की जांच […]

खगडि़या. सदर प्रखंड के कोठिया पंचायत में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवन के एवज में आर्थिक सहायता दी गयी. कोठिया पंचायत के दो लोगों को अंचल प्रशासन द्वारा 5800 रुपये प्रति पीडि़त परिवार आर्थिक सहायता दी गयी. अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि भूकंप से पीडि़त परिवारों के घर की क्षति की जांच उनके द्वारा की गयी है. कोठिया ,भदास ,सबलपुर में जांच के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों की सूची बनायी गयी है. गृह अनुदान के लिए आवंटन की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि आंधी व तूफान के कारण सर्वाधिक क्षति ईंट व खपरैल के मकानों की हुई है. चम्मन टोला ,बरखंडी टोला, मथार, सोसाइटी टोला की जांच की गयी है. जिसमें मथार में सर्वाधिक क्षति हुई है. जांच के दौरान रहेमपुर मध्य पंचायत के मुखिया रीना कुमारी ,रहीमपुर दक्षिण पंचायत के मंजो देवी, सरपंच सुमित्रा देवी ,पंसस माला देवी, शंभु सिंह, रंजीत कुमार, दीपक राम, साधु शरण यादव आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी पीडि़त परिवार को हर संभव सुविधा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें