बीते चार दिनों से जिले में लगातार आये भूकंप व आंधी तूफान के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय तथा कोचिंग संस्थान बंद कर दिये गये थे. बुधवार से फिर शिक्षण संस्थानों में पठन पाठन शुरू कर दिया गया. सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के चम्मनटोला में आंधी-तूफान के कारण दर्जनों परिवारों के घर के छप्पर उड़ गये थे.
स्थिति सामान्य होते ही पंचायत की मुखिया रीना कुमारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने चम्मन टोला, अंबा, तारतर मंडल टोला, कलर टोला आदि गांवों के पीड़ित से मिल कर उन्हें सहायता देने का आश्वासन दिया. साथ ही सरकारी कर्मियों को क्षति का आकलन कराने की बात कही. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को पॉलीथिन सीट व खाद्य सामग्री मुहैया कराने की मांग की है.