खगडि़या. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद के आम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी कार्यालय में आयुक्त बैठक की अध्यक्षता प्रभाशंकर सिंह ने किया. पार्टी कार्यालय योगेंद्र भवन में आयुक्त बैठक में बिहार राज्य परिषद के मंत्री सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जब्बार आलम, जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने संबोधित किये. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य परिषद मंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून को संशोधन किया है. जिसमें किसान पक्ष की कई बातें थी. वर्तमान सरकार में पहले पूंजी पति व देशी विदेशी कॉरपोरेट घराना के पक्ष में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ पार्टी के 22 वां महा अधिवेशन में राष्ट्र व्यापी विरोध किया जायेगा. 14 मई को प्रतिरोध दिवस मनाने का प्रस्ताव पास किया गया. इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एम जब्बार आलम ने कहा कि पार्टी के 21 वां राज्य सम्मेलन एवं 22 महा अधिवेशन का संदेश सीपीआइ संगठन को मजबूत बनाना है. पार्टी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों का पूर जोड़ विरोध करेगी. बैठक में पार्टी के राज्य परिषद सदस्य पुनित मुखिया, रवींद्र यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान के साथ धोखा : सत्यनारायण
खगडि़या. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद के आम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी कार्यालय में आयुक्त बैठक की अध्यक्षता प्रभाशंकर सिंह ने किया. पार्टी कार्यालय योगेंद्र भवन में आयुक्त बैठक में बिहार राज्य परिषद के मंत्री सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जब्बार आलम, जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने संबोधित किये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement