अलौली. दो दिनों से लगातार आ रहे भूकंप के तेज झटके से लोगों की धड़कने तेज हो गयी है. रविवार को भी प्रखंड मुख्यालय में भूकंप आने के बाद अफरा तफरी का माहौल रहा. लोग भय के साये में जीने को मजबूर है. लोगों ने शनिवार की रात भी जाग कर काटी और अब रविवार भी इसी तरह से गुजरने की संभावना है. शनिवार को भी और आज भी दिन के 12 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किया गया. वहीं बार बार धरती में कंपन होने से लोग काफी परेशान है. दर्जनों ईंट, मिट्टी के घर की दीवार गिरने, फूस के घर गिरने और कई लोगों के जख्मी होने की बात बतायी जाती है. परंतु पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. संझौती गांव के शंभु यादव ने बताया कि आधे दर्जन ईंट मिट्टी के घर एवं फूस के घर गिर गये है. हरिपुर पंचायत के बाजार में दर्जन भर घरों में दरारें आयी गयी है. रामपुर अलौली के फूलो यादव के घर की दीवार गिरने से जख्मी हो गयी. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. अफवाह फैलाने वालों ने बार बार अफवाह फैला रहे हैं.
BREAKING NEWS
भूकंप के झटके से बढ़ी लोगों की धड़कनें
अलौली. दो दिनों से लगातार आ रहे भूकंप के तेज झटके से लोगों की धड़कने तेज हो गयी है. रविवार को भी प्रखंड मुख्यालय में भूकंप आने के बाद अफरा तफरी का माहौल रहा. लोग भय के साये में जीने को मजबूर है. लोगों ने शनिवार की रात भी जाग कर काटी और अब रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement