खगड़ियाः नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के महादलित मुहल्ले की स्थिति जल जमाव के कारण अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घर छोड़ कर बाहर निकलने के लिए विवश हो रहे हैं. मुहल्ले में रह रहे लोगों के समक्ष पानी पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं राजद जिला प्रवक्ता नंद किशोर प्रसाद ने कहा कि इस महादलित समुदाय को देखने वाला कोई नहीं है.
प्रशासन की तरफ से भी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि करीब दर्जन भर घर बरसात के पानी से प्रभावित हैं. वहीं समाज सेवी वसंत कुमार रजक ने प्रशासन से इस महादलित मुहल्ले की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजे की मांग की. ग्रामीण रतन राम, प्रेम राम, अर्जुन राम, सुरेंद्र राम, अशोक राम, मुन्ना राम, महेंद्र शास्त्री, धनध्याम राम, वासुदेव राम, योगेंद्र राम, प्रमोद राम, अरविंद राम, उमेश राम, राजू कुमार, गोरख साह, प्रेम लहेरी, महादेव, लहेरी, धर्मवीर लहेरी, मनोहर आदि मौजूद थे. इधर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से 5 तक रहने वाले लोग भी बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हैं.