गोगरी. अनुमंडल के सीमावर्ती मुंगेर जिले के दियारा क्षेत्र के हरिणमार गांव की स्थिति काफी दयनीय है़ यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. गंगा के मुख्य धारा के कारण मंुगेर जिला से कटे उपेक्षित हरिणमार व झौआबहियार के लोग वषार्ें से गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने की मांग करते रहे हैं़ लेकिन आज तक इस गांव को कोई मसीहा नहीं मिला. सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल शौर्य ने इस दिशा में पहल करते हुए आंदोलन आरंभ भी किया था़ स्थानीय लोगों का उन्हें काफी सहयोग भी मिला है़ बाबूलाल का यह आंदोलन क्षेत्र की अन्य समस्या को लेकर भी हुआ था. जिसमें कुल 13 मांग शामिल थी़ उस समय अनशन के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था़ लेकिन आजतक सभी मांगों को नजर अंदाज कर दिया गया़ मुंगेर जिला का दो पंचायत हरिणमार व झौआ बहियार गंगा के इस पार है. लेकिन यह मुंगेर जिले का हिस्सा है़ जिसके कारण इस गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोग मूलभूत सुविधा को तरस रहे हैं़ दोनों पंचायत को खगडि़या जिला में जोड़ने से लोगों की परेशानी दूर हो सकती है. मुंगेर दियारा क्षेत्र का हरिणमार गांव मुंगेर जिले में होने के बावजूद इनकी सारी खरीददारी गोगरी अनुमंडल के जमालपुर व गोगरी में होती है़ यही नहीं यहां के छात्रों की हाइस्कूल से लेकर उच्च शिक्षा गोगरी में ही होती है़ हरिणमार डाक घर का सारा कार्य भी जमालपुर डाकघर से ही होता है़ मुंगेर जिला में होने के बावजूद हरिणमार का पिन कोड 851203 है. जो जमालपुर गोगरी के डाकघर का है़ अगर हरिणमार को खगडि़या जिला में जोड़ दिया जाय तो गांव व पंचायत का सर्वांगीण विकास संभव है.
BREAKING NEWS
हरिणमार गांव के लोगों को नहीं मिल रही है कई सरकारी सुविधाएं
गोगरी. अनुमंडल के सीमावर्ती मुंगेर जिले के दियारा क्षेत्र के हरिणमार गांव की स्थिति काफी दयनीय है़ यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. गंगा के मुख्य धारा के कारण मंुगेर जिला से कटे उपेक्षित हरिणमार व झौआबहियार के लोग वषार्ें से गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने की मांग करते रहे हैं़ लेकिन आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement