Advertisement
प्रकृति किसानों को तबाह करके छोड़ेगी
खगड़िया : जिले में शुक्रवार की शाम हुई तेज बारिश से एक बार फिर से पूरे शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया. वहीं किसानों के बचे-खुची फसल भी बारिश की भेंट चढ़ गयी. सबौर कृषि विश्व विद्यालय के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया था, जो सही साबित हुआ. उन्होंने 18 […]
खगड़िया : जिले में शुक्रवार की शाम हुई तेज बारिश से एक बार फिर से पूरे शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया. वहीं किसानों के बचे-खुची फसल भी बारिश की भेंट चढ़ गयी. सबौर कृषि विश्व विद्यालय के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया था, जो सही साबित हुआ. उन्होंने 18 अप्रैल को भी बारिश की संभावना जतायी है.
किसान अपनी फसल की कटनी बहुत ही तेज गति से कर उसे सुरक्षित स्थान तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौसम उनके सारे किये कराये पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कृषि विभाग अभी तक फसल क्षति का आकलन नहीं दे पाया है. इससे किसानों को मुआवजा मिलने में भी परेशानी होती नजर आ रही है.
बागबानी करने वाले लोगों का कहना है कि अगर सिर्फ बारिश हो, तो यह आम और लीची की फसल के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन आंधी के कारण पेड़ में लगे फल टूट कर गिरने लगे हैं. इधर बारिश के कारण पूरे शहर में जल जमाव का नजारा देखने को मिला. शहर के मेन रोड, नगर परिषद रोड, एमजी मार्ग, थाना रोड, मील रोड आदि में जल जमाव हो गया. हालांकि यह पानी धीरे-धीरे सड़क से हट गया, लेकिन बारिश के पानी के साथ कचरे का ढेर भी सड़क पर फैल गया है, जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement