खगड़िया: शहर की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. जल्द ही लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी. इससे सभी वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी. उक्त बातें शहर के राजेंद्र नगर में तीन सड़क के उद्घाटन के बाद पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में विधान परिषद सदस्य सोने लाल मेहता ने कहीं. उन्होंने बताया कि कचहरी रोड व गोशाला रोड में बन रहा आरओबी के कारण सड़क निर्माण जो अधूरा रह गया है.
इसके लिए उन्होंने पथ निर्माण मंत्री को पत्र लिख कर यहां की स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है. उन्होंने पथ निर्माण मंत्री के पत्रंक 376 दिनांक 31 मार्च 15 उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने विभाग को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बरसात के पूर्व सड़क दुरूस्त हो जायेगी.
वहीं इस मौके पर उन्होंने राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 20 में विपिन कुमार के घर से पप्पू कुमार के घर तक 7 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क, इसी वार्ड में माड़र सड़क से पप्पू चौधरी के घर तक 5 लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क, एवं विकास कुमार सिंह के घर से नरेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर तक बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर प्रदेश जदयू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया अशोक सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला महासचिव शंभु झा, दिनकर कुमार, उमेश सिंह, जिप सदस्य अनिल कुमार सिंह, अनील कुमार मेहता, सुबोध यादव, दिनेश महतो, अमित कृष्ण रमण उर्फ गुड्डू सिन्हा आदि लोग मौजूद थे.