कर्जदारों का कैसे करे किसान कर्ज चुकता प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के किसानों को कभी बाढ़ से तो कभी सुखाड़ से जूझना पड़ता है. इस बार रबी फसल के गेहूं की बाली से दाना गायब रहने से किसान हताश हैं. सदर प्रखंड के रांको चंद्रर नगर बहियार सहित पूरे जिले में हो रही लगातार बारिश व आंधी से गेहूं की फसल को काफी मात्रा में नुकसान पहुंचा है. किसान राजीव रंजन, किशोर कुमार, राजेश्वर प्रसाद यादव, गणेश कुमार, शैलेंद्र कुमार वर्मा, अर्जुन प्रसाद, नेपल शर्मा, जयजयराम वर्मा आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसान एक एकड़ में दस हजार रुपये खर्च करते हैं. और जब कटनी का समय आ जाता है. तब फसल में दाना ही नहीं होता है.-कहते हैं डीएओ जिला कृषि पदाधिकारी विशुनदेव रंजन ने बताया कि अभी तक के अनुमान के अनुसार 40 प्रतिशत गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. वैसे रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता रूप से कुछ कहा जा सकता है. इस नुकसान की भरपाई के लिए जिले में सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है. सर्वे कार्य पूरा हो जाने के पश्चात राज्य सरकार को सर्वे की सूची भेजी जायेगी. फसलों की बरबादी से आहत सैकड़ों किसानों के लिए जिला प्रशासन भरी चिंतित है. किसानों को हर प्रकार की सहायता पहुंचायी जायेगी.
गेहूं के बाली से दाना गायब, किसान हताश
कर्जदारों का कैसे करे किसान कर्ज चुकता प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के किसानों को कभी बाढ़ से तो कभी सुखाड़ से जूझना पड़ता है. इस बार रबी फसल के गेहूं की बाली से दाना गायब रहने से किसान हताश हैं. सदर प्रखंड के रांको चंद्रर नगर बहियार सहित पूरे जिले में हो रही लगातार बारिश व आंधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement