खगडि़या. सदर प्रखंड के राजकीय कृत आदर्श मध्य विद्यालय लाभगांव (रामनगर मठ) के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अवैध वसूली का आरोप विद्यालय के छात्रों ने लगाया है. विद्यालय के छात्र अविनाश कुमार, विकास कुमार, अनुज, अमित, सौरव, महिमा कुमारी, लीना कुमारी, रूबी कुमारी सहित दर्जनों स्कूली बच्चों ने डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत की है. बच्चों ने डीइओ को बताया कि प्रधानाध्यापक परित्याग प्रमाण पत्र देने के बदले सौ रुपये की मांग करते है. अधिकतर बच्चों ने परित्याग प्रमाण पत्र के बदले सौ-सौ रुपये दिये हैं. डीइओ ने बच्चों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले की जांच की जायेगी. अभिभावकों ने बताया कि यदि विद्यालय की यही व्यवस्था रही तो बच्चों को रामनगर मठ विद्यालय में पढ़ाना मुश्किल हो जायेगा. अभिभावकों ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यालय की जांच करना खानापूर्ति की जाती है या विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विभाग के अधिकारियों का भय नहीं है. तभी तो सड़क के किनारे के विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से आर्थिक दोहन किया जा रहा है.
डीइओ से की प्रधानाध्यापक की शिकायत
खगडि़या. सदर प्रखंड के राजकीय कृत आदर्श मध्य विद्यालय लाभगांव (रामनगर मठ) के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अवैध वसूली का आरोप विद्यालय के छात्रों ने लगाया है. विद्यालय के छात्र अविनाश कुमार, विकास कुमार, अनुज, अमित, सौरव, महिमा कुमारी, लीना कुमारी, रूबी कुमारी सहित दर्जनों स्कूली बच्चों ने डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement