खास कर बड़ी वाहन चालकों को इस परेशानी का सामना रोजाना करना पड़ता है. स्थानीय पंकज सिंह, शिवम , राज कुमार आदि ने बताया कि सड़क किनारे वाहन चालक अपनी वाहन को खड़ी कर यात्री को जबरन गाड़ी मे चढ़ाने का करते हैं.
इससे कभी भी सड़क पर वाहनों में चढ़ने व उतरने के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं बलुआही स्थित बस स्टैंड में वाहनों की संख्या नगन्य देखी जा रही है. अधिकतर वाहन चालक सड़कों पर ही वाहन लगा कर चढ़ाने व उताने का काम करते देखे जाते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन को ऐसे वाहन चालों पर नकेल कसे जाने की जरूरत है. जिससे वाहन चालक सड़क छोड़ कर अपनी वाहन बस स्टैंड में लगा कर यात्रियों को चढ़ाने व उतारने का काम करें.