18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति ने किया विद्यालय का निरीक्षण

चौथम. विद्यालयों के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के बाबत जन जाग्रति समाज सुधार समिति के सदस्यों की टीम ने मुख्यालय स्थित शिवाधीन महावीर इंटर स्तरीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ उपस्थित तो कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक ब्रज बिहारी प्रसाद 4 से 6 अप्रैल तक अनुपस्थित पाये गये. […]

चौथम. विद्यालयों के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के बाबत जन जाग्रति समाज सुधार समिति के सदस्यों की टीम ने मुख्यालय स्थित शिवाधीन महावीर इंटर स्तरीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ उपस्थित तो कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक ब्रज बिहारी प्रसाद 4 से 6 अप्रैल तक अनुपस्थित पाये गये. प्रधानाध्यापक ने मौके पर उक्त अनुपस्थित शिक्षक का आकस्मिक अवकाश का आवेदन समिति के सदस्यों को दिखाया. उक्त आवेदन चार मार्च का था, जबकि उपस्थिति पंजी में वह चार अप्रैल को अनुपस्थित पाये गये. प्रधानाध्यापक नीचे अपनी तब्दील पेश करते हुए कहा कि चौथा महीना अप्रैल के बदले तीसरा महीना मार्च गलती से अंकों में लिखा गया. अब सोचा जा सकता है कि शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को इसकी भी जानकारी नहीं रहती कि कौन सा वर्ष और कौन सा माह चल रहा है. विद्यालय के सभी वर्ग कक्षा खाली मिले. जबकि नौवीं कक्षा से दसवीं कक्षा में प्रवेश किये छात्र छात्राओं की कक्षा चलनी चाहिए थी. समिति ने जांच के दौरान साइकिल योजना, छात्रवृत्ति राशि का वितरण सहित विद्यालय कोष एवं छात्र कोष की राशि की अद्यतन जानकारी ली. वहीं विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था ,शिक्षकों का नियमित आना सहित छात्र छात्राओं को विद्यालय में मोबाइल लाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया. समिति सदस्यों ने प्रधानाध्यापक जयकुमार यादव सहित सभी शिक्षकों से विद्यालय के विधि व्यवस्था में सुधार के लिये लिखित अनुबंध पत्र बनवाया . समिति सदस्यों की टीम में राजीव सिंह, मोहन सिंह, पप्पू सिंह, जयविंद सिंह, सुनील सिंह, अभय सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें