18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से शहर हुआ जलमग्न

खगडि़या : बेमौसम बारिश होने के कारण शहर के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन में भीषण कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. शहर के अधिकतर सड़कों की शक्ल सूरत बिगड़ गयी है. लोग जलजमाव या कीचड़ युक्त सड़क से होकर गुजरने से परहेज करते देखे गये. शहर के नगरपालिका […]

खगडि़या : बेमौसम बारिश होने के कारण शहर के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन में भीषण कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. शहर के अधिकतर सड़कों की शक्ल सूरत बिगड़ गयी है. लोग जलजमाव या कीचड़ युक्त सड़क से होकर गुजरने से परहेज करते देखे गये.

शहर के नगरपालिका रोड, स्टेशन रोड, मील रोड, एसडीओ रोड, बखरी बस स्टैंड, अस्पताल रोड, सन्हौली, गोशाला रोड आदि सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को पैदल पांव एवं दो पहिया वाहन चालकों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोग विवेक कुमार, बिट्टु कुमार, राहुल शर्मा, नरेश कुमार आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य जिलों में जलजमाव की समस्या का निराकरण कर दिया गया है.

लेकिन खगडि़या जिला में अब तक लोग जर्जर सड़क,जलजमाव आदि समस्या से ग्रसित है. लोगों ने कहा कि विभाग के उदासीनता के कारण हमलोगों को आये दिन इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है. जबकि अस्पताल रोड, गोशाला रोड में बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण उक्त सड़क पर कीचड़ युक्त होने से लोगों को प्राय: इसका शिकार होना पड़ रहा है.

वाहन चालक उक्त मार्ग को होड़ कर परमानंदपुर होकर आना ज्यादा बेहतर समझते है. लोगों ने नगर परिषद से इस भीषण समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. जबकि ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने के लिए भी गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें