संघ के जिला महिला अध्यक्ष मीना भारती ने कहा कि सरकार गृह विहीन मछुआरों के लिए गृह निर्माण का प्रावधान बनवाया, जिसको सभी यंत्र तंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार भी कराया गया.
लेकिन आज तक मछुआरों को मकान उपलब्ध नहीं हुआ. युवा अध्यक्ष अशोक सहनी ने कहा कि जब तक हमारा समाज संगठित नहीं होगा तब तक हमारा विकास संभव नहीं है. मौके पर जिला सचिव भोला मंडल निषाद, जिला सलाहकार, नरेश सहनी, युवा सचिव पंकज कुमार, योंगेंद्र मंडल, रामविलास निषाद, राजेंद्र सहनी, विंदेश्वरी निषाद मौजूद थे.