इस दौरान अमनी पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में अमनी पंचायत के हजारों लोग शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सांसद पप्पू यादव जिले एवं पूरे बिहार में जन संवाद कार्यक्रम कर जनसमस्या से रू-ब-रू होंगे. बैठक में युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू ने जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
मौके पर जिला सचिव लाल बिहारी सिंह, नेता सुमित कुमार बंटी, पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार, अविनाश किशोर, पप्पू यादव, मदन सिंह, चंद्र देव सिंह, ब्रजेश उर्फ फंटूस, साजन, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.