फोटो है 16 में कैप्सन : जुगाड़ नाव पुल पर पार करते मंत्री रामकृपाल यादव व पार्टी पदाधिकारी का वाहन बेलदौर. भारत सरकार के स्वच्छता व पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव अपने काफिले के साथ गुरुवार को डुमरी पुल समीप बनी जुगाड़ नाव पुल पार कर कार्यक्रम में भाग लेने बेलदौर पहुंचे. लगभग दो बजे मंत्री का वाहन को स्काट करती सुरक्षाकर्मी का वाहन नाव पुल से गुजरी. इसके पिछे मंत्री समेत आधे दर्जन से अधिक वाहन चल रही थी. वाहन में मंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी सवार थे. इस पुल को पार करने के दौरान मंत्री को भले ही अजीब अहसास हुआ हो, लेकिन कोसीवासी इस संकट से हर रोज जुझते हैं, जिसका आसरा भी बरसात व संभावित बाढ़ में छूट जाने का भय लोगों को अभी से सता रहा है. लाल बत्ती गाड़ी के गुजरने से लोगों में वैकल्पिक मार्ग की आस थोड़ी बंधी जरूर, लेकिन जब अधिकार रैली से लौटने के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ डुमरी पुल को पांव पैदल पार किया, तत्कालीन सीएम जीतन राम मांझी ने क्षतिग्रस्त स्टील ब्रिज समीप छठ व सबरी मेला का उद्घाटन व समारोह किया बावजूद अब तक वैकल्पिक मार्ग एक सपना बनकर रह गया है. सरकारी तंत्र की विफलता ने ही जुगाड़ नाव पुल को जन्म दिया, जो कम से कम 31 दिसंबर से टोल टैक्स लेकर भी वैकल्पिक आवागमन सुविधा मुहैया करा रही है. रही सही कसर एक अप्रैल को पूरी हो जायेगी. जब डुमरी पुल के मरम्मत कार्य को लेकर पांव पैदल परिचालन पर भी रोक लगा दी जाएगी. पांव पैदल व बाइक चालक का भी एक मात्र सहारा जुगाड़ नाव पुल ही रहेगा. नाव पुल के सुरक्षा मानक पर भले सवाल खड़े हो रहे हो, लेकिन मंत्री से लेकर अधिकारियों के वाहन भी जुगाड़ पुल पार करने मे कोई गुरेज नहीं करते.
काफिले के साथ केंद्रीय मंत्री ने किया जुगाड़ नाव पुल पार
फोटो है 16 में कैप्सन : जुगाड़ नाव पुल पर पार करते मंत्री रामकृपाल यादव व पार्टी पदाधिकारी का वाहन बेलदौर. भारत सरकार के स्वच्छता व पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव अपने काफिले के साथ गुरुवार को डुमरी पुल समीप बनी जुगाड़ नाव पुल पार कर कार्यक्रम में भाग लेने बेलदौर पहुंचे. लगभग दो बजे मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement