खगडि़या. अलौली गढ़ दुर्गा मंदिर परिसर में दो पक्षों द्वारा अपना वर्चस्व स्थापित किये जाने के लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद मंगलवार को सतह पर आ गया. जिसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग मंदिर परिसर में ही भीड़ गये. नौबत गोलीबारी तक आ गयी. बताया जाता है कि मंदिर परिसर में पांच से छह चक्र तक गोलियां चलायी गयी. एक गोली मंदिर के छत में भी लगी है. पुलिस सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है. वैसे अभी तक इस घटना की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि वे छापेमारी में नदी पार हैं. सूचना मिली है. वहां जांच के लिए पुलिस बल को भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा निर्माण कर रहे मुंगेर के मिस्त्री मंटून मिस्त्री को भी अपराधी अपने साथ लेते चले गये. हालांकि तुरंत उसके छोड़े जाने की सूचना भी प्राप्त हो रही है.
BREAKING NEWS
दो पक्षों के बीच मंदिर परिसर में चली गोली
खगडि़या. अलौली गढ़ दुर्गा मंदिर परिसर में दो पक्षों द्वारा अपना वर्चस्व स्थापित किये जाने के लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद मंगलवार को सतह पर आ गया. जिसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग मंदिर परिसर में ही भीड़ गये. नौबत गोलीबारी तक आ गयी. बताया जाता है कि मंदिर परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement