इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को सामूहिक रूप से विरोध करने को कहा जो किसानों के हित में नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही समा वेशिक विकास संभव है, जबकि सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों को कहा कि 475 फिट सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि सात लाख 13 हजार 300 रुपये है. उन्होंने कहा कि गांव के सभी गली मुहल्ले में सड़कों का जाल बिछाना उनकी प्राथमिकता है. किसी प्रकार की समस्या की जानकारी हमें दे, जिस पर त्वरित निराकरण किया जायेगा. मौके पर शशि भूषण यादव, विजय यादव, हरेराम यादव, देवन यादव, सुरेश रजक, सिकंदर साह, योगेंद्र यादव, जगदीश यादव, जयनारायण यादव आदि मौजूद थे.