* शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी पीके शाही ने पत्रकारों को किया संबोधित, कहा
खगड़िया : बिहार में विरोधियों पार्टियों को अब कोई कार्य नहीं है. अगर कोई काम बचा है तो आलोचना करना. राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य कर रही है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी पीके शाही ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. जलकौड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने खगड़िया पहुंचे प्रभारी मंत्री ने शनिवार को परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सबसे पहले सब कुछ ठीक ठाक था.
जुलाई माह में से ही एमडीएम व चापनलों में जहर डालने की बातें सामने आयी है. उन्होंने बताया कि पहले साढ़े सात साल के शासन काल में कहीं भी एमडीएम व चापानलों में जहर की बातें सामने नहीं आयी थी. किंतु जुलाई 2013 में छपरा की घटना तथा लगातार विद्यालयों के चापाकलों में जहर डालने की बातें सामने आयी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनता सब कुछ जानती है उन्हें कोई ठग नहीं सकता है.
उन्हें पता है कि जुलाई माह से ही ऐसे घटना बिहार में क्यों घट रही है? प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चापाकलों मे जहर मिलने की बातें कई जगह पर अफवाह साबित हुई. उन्होंने कहा अब तक 24 नमूनों की जांच करायी गयी जिसमें मात्र एक जगह ही प्रमाणित हुआ है कि चापाकल में जहर मिलाया गया था.
पत्रकार के द्वारा पूछे गये सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीजेपी के हर सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझते हें. उन्होंने कहा कि वे आरोप, प्रत्योरोप की राजनीति नहीं करते हैं वे सिर्फ अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हैं. मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच रमेश कुमार शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष साधना देवी, राज्य परिषद सदस्य दीपक कुमार सिन्हा, जदयू प्रवक्ता अरविंद मोहन, जदयू महामंत्री बबलू मंडल, प्रदेश युवा मंत्री सुबोध कुमार पटेल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री मो सहाबउद्दीन आदि उपस्थित थे.