खगड़िया /गोगरी/ मानसी : राजा टोडर मल ने भले ही खगड़िया को मापने के दौरान जंगल और दलदली इलाका होने के कारण फरक कर दिया था. लेकिन यहां की मिट्टी की उर्वरा शक्ति इतनी तीव्र है कि अन्य जिले या फिर राज्य की प्रतिभा मात खा रही है.
सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के रहने वाली नीतू ने बीपीएससी की परीक्षा में 43वां रैंक लाकर डीएसपी का पद हासिल किया है. यह उनका दूसरा प्रयास था. पिछली बार वे साक्षात्कार तक आकर पिछड़ गयी थीं लेकिन हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल होना चाहती हैं जिसके लिए उनकी तैयारी जारी है. वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता अशोक सिंह ने भी उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी है.
उधर बीपीएससी की अंतिम परीक्षा में गोगरी के लाल ने सफलता प्राप्त कर अनुमंडल का नाम रोशन किया है. एक ओर जहां गोगरी जमालपुर नगरपंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी स्व गोपीनाथ झा के पुत्र अमर कुमार झा ने बीपीएससी की परीक्षा में सामान्य कोटि में 204वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 निवासी रामकृष्ण बिहारी के पुत्र रवि प्रकाश ने ओबीसी में 1044वां स्थान प्राप्त किया है.
साथ ही एक साधारण परिवार के छात्र व शिक्षक अनुपलाल यादव के तृतीय पुत्र अनित कुमार ने भी ओबीसी कोटे से 381वां स्थान प्राप्त कर अपने अनुमंडल का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि ये सभी चयनित साघारण परिवार से ताल्लुकात रखते हैं.
भोजुआ के चयनित अमर कुमार झा फिलवक्त सीडीए में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. श्री झा ने बताया कि मैं पुलिस उपाधीक्षक के पद पर जाना चाहता था लेकिन रैंक के आधार पर मुझे सहायक निबंधन पदाधिकारी का पद मिला है. उनकी मां अहिल्या देवी अपने पुत्र की सफलता पर काफी प्रफ्फुलित हैं.
उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र ने सर्विस में रह कर बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की जो कि काबिल–ए–तारीफ है. वहीं गोरैया बथान निवासी और सफल छात्र अनित कुमार ने बताया कि मुझे भी पुलिस सेवा में जाने की इच्छा थी लेकिन पुलिस सेवा तो नहीं मिला लेकिन अवर निबंधन पदाधिकारी का पद जरुर मिला है जिससे मैं संतुष्ट हूं. इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. वहीं मानसी प्रखंड में बीपीएससी की परीक्षा में चार लोगों ने सफलता प्राप्त किया है.
पश्चिमी ठाठा पंचायत के धर्मचक गांव के राजदेव प्रसाद सिंह के पुत्र सुशील कुमार ने 791 वां रैंक लाकर अपने मां बाप का सपना पूरा किया. एवं परमानंद सिंह के पुत्र अनुरंजन कुमार ने भी सफलता प्राप्त की. वहीं चकहुसैनी पंचायत के पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार सिंह का पुत्र डॉ अमित कुमार ने भी अपने प्रतिमा का परिचय देते हुए परीक्षा में अच्छे रैंक से पास हुए. वहीं सैदपुर पंचायत के स्व ब्रह्मदेव सिंह के छोटे पुत्र नियोजित शिक्षक भरत कुमार सिंह ने भी सफलता प्राप्त की है.