18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष लोक अदालत में 51 मामले निष्पादित

खगडि़या.राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. जहां परिवार न्यायालय, टेलीफोन एवं बिजली विपत्र से संबंधित मामले निष्पादित किये गये. मामलों के निष्पादन हेतु तीन न्यायपीठ की स्थापना की गयी. बेंच संख्या एक में बिजली विपत्र […]

खगडि़या.राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. जहां परिवार न्यायालय, टेलीफोन एवं बिजली विपत्र से संबंधित मामले निष्पादित किये गये. मामलों के निष्पादन हेतु तीन न्यायपीठ की स्थापना की गयी. बेंच संख्या एक में बिजली विपत्र से संबंधित मामले निष्पादन के लिए लाये गये. जहां सब जज तृतीय रामायण राम एवं अधिवक्ता यदूनंदन प्रसाद यादव पीठासीन अधिकारी बनाये गये. जबकि पीठ संख्या दो में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय शमिम अख्तर,अधिवक्ता कुमार कलानंद पीठासीन अधिकारी बनाये गये. जहां दूर संचार विभाग के मामले निष्पादित किये गये. इसी प्रकार पीठ संख्या तीन में गोगरी अनुमंडल के टेलीफोन उपभोक्ताओं के विपत्र मामले की सुनवाई की व्यवस्था की गयी. जहां तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय कृष्ण कुमार शरण, अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पीठासीन अधिकारी बनाये गये. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बहादुर सिंह विद्युत विभाग के अभियंता तथा टेलीफोन विभाग के लेखा अधिकारी मौजूद थे. इस विशेष लोक अदालत में कुल 51 मुकदमों का निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें