25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव को लेकर बैठक

खगडि़या. पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने पंचायत में होने वाले उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. उपचुनाव को लेकर तीनों प्रखंडों क्रमश: गोगरी, परबत्ता, तथा मानसी प्रखंड के बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड का जोनल पदाधिकारी बनाया गया है. […]

खगडि़या. पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने पंचायत में होने वाले उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. उपचुनाव को लेकर तीनों प्रखंडों क्रमश: गोगरी, परबत्ता, तथा मानसी प्रखंड के बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड का जोनल पदाधिकारी बनाया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए छह वरीय उपसमाहर्ता को सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा एडीएम व डीडीसी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसमें इवीएम को मतदान केंद्रों पर ससमय पहंुचाने तथा पोलिंग पार्टी को स समय डिस्पेच करने को कहा गया. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बडि़यां हुई तो इसके लिए सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे. मौके पर सीओ, एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी एबी अंसारी, डीटीओ अब्दुल रज्जक ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपीन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें