खगड़िया/ बेलदौर: यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल सितंबर 2013 में किसानो ंके हित में पारित किया था.वर्तमान केंद्र सरकार उद्योगपतियों के लिए यह अध्यादेश पारित किया है. उक्त बाते रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह जिला प्रभारी जया मिश्र ने बैठक आयोजित कर कहीं .
उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को जिला कार्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय में जनविरोधी अध्यादेश के विरोध में धरना दिया जायेगा. जनविरोधी अध्यादेश का विरोध सड़क से लेकर संसद तक किया जायेगा. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार, खतीपुर रहमान डॉ अखिलेश कुमार विद्यार्थी, विकास पासवान, विरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर दास, डॉ विजय कुमार वर्मा, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
इधर बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित पार्टी प्रखंड अध्यक्ष हरिवंश शर्मा के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबिहारी सिंह ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए इसके विरोध मे गोलबंद होकर आंदोलन करने का आह्वान किया. इन्होंने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून, यूरिया की किल्लत आदि को किसान विरोधी बताते हुए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया. धरना को धारदार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को चट्टानी एकता के साथ तैयारी मे जुट जाने को कहा. मौके पर गोगरी के प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, मो शमशुद्दीन अली, शनिदेव चौधरी, गणोश चौधरी, विकाश कुमार आदि उपस्थित थे.