खगडि़या : शुक्रवार को जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीएम राजीव रोशन ने ऋण वितरण की समीक्षा की. 31 दिसंबर 2014 तक विभिन्न क्षेत्रों में की गयी ऋण वितरण की समीक्षा की गयी. बैठक आरंभ होते ही एलडीएम ने जिले के सभी बैंकों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-2015 के नौ माह में हुए ऋण वितरण का लेखा जोखा डीएम को सौंपा.
विभागीय सूत्र के मुताबिक समीक्षा के दौरान डीएम राजीव रोशन ने कुछ बैंकों के शाखा प्रबंधक से नाराज दिखे. उन्होंने 31 मार्च 2015 तक लक्ष्य के अनुरूप जरूरतमंदों को ऋण देने का निर्देश बैंकों के प्रबंधकों को दिया. जानकारी के अनुसार यूको, केनरा, आइसीआइसीआइ, सेंट्रल बैंक, यूनाईटेड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थिति अच्छी नहीं पायी गयी. इन बैंकों के द्वारा 30 प्रतिशत से भी कम ऋण बांटी गयी. इनमें कुछ बैंकों की उपलब्धि 10 प्रतिशत से भी कम थी. वहीं एचडीएफसी, जिला कॉपरेटिव बैंक, एसबीआइ, यूनियन बैंक,पीएबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण किया गया.
समीक्षा के दौरान शिक्षा, कृषि एवं रोजगार के क्षेत्र में अपेक्षा से कम ऋण वितरण की बातें सामने आयी. मौके पर डीएम ने इन क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदों को ऋण देने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एलडीएम सजल चटराज, नवार्ड के डीडीएम अनिल रजक, बिहार ग्रामीण बैंक के जिला संयोजक आरएस जैन सभा रूढ़ सेठी के निदेशक बंटी झा सहित कई बैंक शाखाओं के प्रबंधक/ प्रतिनिधि उपस्थित थे.