17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की हत्या का आरोप, प्राथमिकी

बेलदौर: थाना क्षेत्र के चोढली सुखाय बासा गांव में एक नवविवाहिता को जहर खिलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूचना पर पहुंचे लड़की के पिता ने गांव पहुंचकर खाट पर पड़े पुत्री का शव देखकर रोते बिलखते पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर […]

बेलदौर: थाना क्षेत्र के चोढली सुखाय बासा गांव में एक नवविवाहिता को जहर खिलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूचना पर पहुंचे लड़की के पिता ने गांव पहुंचकर खाट पर पड़े पुत्री का शव देखकर रोते बिलखते पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता चौथम थाना क्षेत्र के बदिया गांव निवासी मो अब्बास के फर्द बयान एव लिखित आवेदन पर पति मो जाबिर, ससुर मो इस्लाम समेत सास, देवर व ननद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस को दिये आवेदन मे मृतका के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही पुत्री मदीना खातुन (22) का निकाह चौढली के सुखाय बासा गांव निवासी मो इस्लाम के पुत्र मो जाबिर के साथ हुई थी.

शादी के माह बाद ही ससुराल वाले रुखस्त कराकर ले गये. कुछ दिनों बाद फिर मायके पहुंचा दिया. पुत्री मदीना काफी तनाव में थी लेकिन किसी को कुछ बतायी नहीं. बीते 15 फरवरी को दामाद स्वयं दोबारा पुत्री को विदा कराकर ले गये, लेकिन मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों से उक्त घटना की सूचना मिली. घटना का अंजाम देने के बाद से ससुराल पक्ष के सारे लोग फरार थे.

बोले थानाध्यक्ष
बेलदौर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि शव देखकर प्रथम दृष्टया कुछ खिलाकर हत्या कर देने का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. मृतका के पिता के बयान पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गयी. लेकिन सभी आरोपी घर से फरार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें