महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न मंदिरों से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी, जिसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही है. महाशिवरात्रि को लेकर महिलाओं का उत्साह चरम पर है. महिला व पुरुष इस दिन उपवास रख कर इस पर्व को पूरे आस्था के साथ मनाते हैं. लोहापट्टी स्थित शिवालय के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न परिवेश में झांकी निकाली जायेगी.
स्थानीय कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि झांकी में शिव पार्वती, नंदी, दानव के परिवेश में लोग शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी, जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा. शिव पार्वती विवाह के दौरान गाजे-बाजे के साथ उनके रथ को घुमाया जायेगा. इस अवसर पर सैकड़ों लोग बरात में शामिल होंगे. महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ने की संभावना है.