* मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड में बच्चे के शौच को लेकर हुआ विवाद
* गोली लगने से भतीजा भी गंभीर रूप से घायल
* बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर
खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड गांव में मंगलवार को सहोदर भाई ने ही भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मामूली विवाद को लेकर घटना हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आवास बोर्ड गांव निवासी कारे लाल यादव व मल्लिक यादव के बीच उस समय विवाद शुरू हो गया, जब घर के ही एक बच्चे ने कारे लाल यादव के बिछावन के निकट शौच कर दिया. इसको लेकर दोनों भाई के बीच कहा–सुनी शुरू हो गयी. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद गुस्साये कारे लाल यादव ने बड़े भाई मल्लिक यादव के सीने में गोली मार दी.
इस दौरान बीच–बचाव कर रहे उन दोनों का भतीजा धर्मेद्र यादव भी गोली लगने से घायल हो गया. बताया जाता है कि मल्लिक के सीने को छेदती हुई गोली धर्मेद्र को जा लगी. दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मल्लिक को मृत घोषित कर दिया. जबकि धर्मेद्र को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
वहीं मारपीट की घटना में मल्लिक यादव की पत्नी नीलम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पति की मौत के सदमे से उनका रो–रो कर बुरा हाल है. एसडीपीओ राजीव रंजन ने बताया कि हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजय कुमार घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. वहीं, नगर थानाध्यक्ष कृपा शंकर आजाद व चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदर अस्पताल में विधि–व्यवस्था को नियंत्रित करते नजर आये.