21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की चोरी कर भाग रहा दो युवक गिरफ्तार

फोटो है 7 मेंकैप्सन- गिरफ्तार युवक.प्रतिनिधि, खगडि़यानगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के समीप से मोटरसाइकिल चोरी की योजना बना रहे दो युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार बलुआही बस स्टैंड के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवक को […]

फोटो है 7 मेंकैप्सन- गिरफ्तार युवक.प्रतिनिधि, खगडि़यानगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के समीप से मोटरसाइकिल चोरी की योजना बना रहे दो युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार बलुआही बस स्टैंड के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार से ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों युवक एक बाइक उड़ाने में लगे हुए हैं. पुलिस के पहुंचते ही दोनों युवक भागने लगे. टाइगर मोबाइल मिथुन कुमार, प्रेम कुमार ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंद गांव निवासी रघुनंदन पासवान तथा भदास गांव निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. ज्ञात हो कि जिले में आये दिन बाइक व साइकिल की चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. लगातार हो रहे वाहन की चोरी को देख पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी में भी गयी थी. लेकिन सफलता नहीं मिली. गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कई चोरी की घटनाओं को दोनों युवक ने स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. सर्वाधिक घटना राजेंद्र चौक, हॉस्पिटल चौक, अनुमंडल चौक तथा कोर्ट परिसर के आसपास होती रहती है. हालांकि चोरी पर रोक लगाने के लिए सभी जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसके बावजूद भी वाहन चोरी पर वाहन नहीं लग पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें