* भूरिया दियारा में गैंगवार के लिए जुटाये गये थे हथियार
गोगरी : थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा में गैंगवार के लिए शनिवार को हथियार जुटाये गये थे, लेकिन पुलिस की आहट पाकर अपराधी भाग निकले. ये बातें एसपी शिव कुमार झा ने गोगरी थाना में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहीं. एसपी श्री झा ने बताया कि रविवार को भुरिया दियारा के बाढ़ग्रस्त इलाके में क्षेत्र के चर्चित अपराधी गैंगवार के लिए जुटे ही थे कि पुलिस को उसकी भनक लग गयी.
एएसपी बीके मंडल व डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी की. पुलिस की भनक पाते ही जुटे अपराधी जल मार्ग से हथियार के साथ भाग निकले. एसपी श्री झा ने बताया कि छापेमारी में 315 के 255, एसएलआर के नौ व 30.6 बोर के 52 गोली के साथ एक अपराधी विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों को चिह्न्ति किया जा चुका है.
एसपी ने बताया कि अभियान में गोगरी इंस्पेक्टर तारणी सिंह, गोगरी थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मड़ैया थानाध्यक्ष अभिषेक, परबत्ता के एसआइ ध्रुव कुमार, एसआइ संतोष कुमार शर्मा, हरेंद्र सिंह, शकील अहमद, चंद्र भूषण सिंह के अलावे पुलिस बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कार भी दिया जायेगा.