वे गिफ्ट खरीदने के अलावे दूर दराज प्रियजनों को वेलेंटाइन गिफ्ट भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं. अधिक तर युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए ऑन लाइन का सहारा भी ले रहे हैं. इसी के चलते नये दौर के हिसाब से अपने प्यार का इजहार करने, युवाओं को अपनी बात कहने का सबसे आसान जरिया मिल गया है, जो है इंटरनेट. इंटरनेट पर भी वेलेंटाइन स्पेशल गिफ्ट के लिए कई वेबसाइट एवं अन्य चीजों का विवरण दिया गया है.
Advertisement
झिझक दूर, ऑनलाइन प्यार का इजहार
मानसी: वेलेंटाइन डे में अभी कुछ दिन शेष है. लेकिन प्यार का इजहार कने वाले युवाओं की चहल पहल शुरू हो गयी है. युवाओं ने अभी से ही उपहार खरीदने के लिए गिफ्ट दुकानों में मनपसंद उपहार का खोज शुरू कर दिया है. बाजार में इस बार नये नये डिजाइनर के उपहार की भरमार है, […]
मानसी: वेलेंटाइन डे में अभी कुछ दिन शेष है. लेकिन प्यार का इजहार कने वाले युवाओं की चहल पहल शुरू हो गयी है. युवाओं ने अभी से ही उपहार खरीदने के लिए गिफ्ट दुकानों में मनपसंद उपहार का खोज शुरू कर दिया है. बाजार में इस बार नये नये डिजाइनर के उपहार की भरमार है, लेकिन अधिकतर युवा अपने मित्र को ऐसा उपहार देना चाहता है. इसे वह जिंदगी भर याद रखे. इसके लिए वे ऑनलाइन खरीदारी पर भी ध्यान दे रहे हैं.
एमएमएस व एसएमएस का हो रहा उपयोग
युवा एमएमएस तथा एसएमएस का इस्तेमाल भी इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए करते हैं. इसके माध्यम से भी युवा वर्ग अच्छे अच्छे ड्रांइग कर अपने चहेते को भेजते हैं. कुछ युवा इस दिन को स्पेशल बनाने के लए वेलेंटाइन फुटेज को एमएमएस के जरिये वीडियो रूप में खुबसूरती से तैयार करवा रहे हैं. ऑनलाइन फ्री एसएमएस के जरिये अपने दोस्तों को देश के महान व्यक्तियों के कोटेशन, शेर व शायरी आदि भेज रहे हैं.
इ-कार्ड व इ-मेल का चलन बढ़ा
युवा वर्ग ई मेल के जरिये अलग अलग डिजाइन के इ-कार्ड भेज रहे हैं. इनमें कुछ डिफरेंट कोट्स के अलावे कुछ म्यूजिकल भी है. कुछ युवा तो ऑनलाइन कार्ड की बुकिंग करवा अपने दोस्तों के घर कॉम्बो सेट भेज रहे हैं.
वेलेंटाइन वॉल पेपर
कुछ युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए नेट पर उपलब्ध एक से बढ़ कर एक सुंदर व रोमांटिक वाल पेपर, लाल गुलाब आदि तरह तरह के वॉल पेपर अपने दोस्तों को मैसेज करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement