खगडि़या. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में आगामी 15 फरवरी से डीडीटी छिड़काव कार्य समय पर शुरू करने, संध्या कालीन समीक्षा बैठक तथा साप्ताहिक बीएलटीएफ पर चर्चा की गयी.
बैठक में छिड़काव के दौरान कैंप स्थल कार्यरत करने पर चर्चा हुई. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण कुमारी, केटीएस विनोद कुमार तथा लिंक वर्कर गोपाल शर्मा मौजूद थे. वहीं अलौली पीएचीसी में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन को लेकर बैठक हुई.
इसमें डीडीटी छिड़काव को बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान केयर इंडिया के डीपीओ राकेश कुमार ने डीडीटी छिड़काव की जानकारी दी तथा इससे होने वाले फायदे पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर सीडीपीओ, एमओआइसी,बीएचएम,केटीएस तथा लिंक वर्कर मौजूद थे.