अलौली. शहरबन्नी श्रमिक सहयोग समिति लिमिटेड व अलौली अंचल बोर्ड ट्रैफिक को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर के स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में नामांकन शुरू हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ दीपक कुमार, राजेश कुमार गुप्ता ने नामांकन प्रपत्र जमा लने के क्रम में बताया कि उक्त नामांकन प्रपत्रों की 30 जनवरी को नाम वापसी, 31 जनवरी को एवं 9 फरवरी को चुनाव की तिथि निर्धारित किया गया है.
बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अलौली अंचल बोर्ड ट्रैफिक कॉपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र मुखिया, मंत्री पद के लिए शबनम भारती, कोषाध्यक्ष पद लिए संगीता निषाद, प्रबंधकारी समिति के लिए दयानंद मुखिया, देव नंदन मुखिया, विनोद मुखिया, विक्रम मुखिया, माला देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
शहरबन्नी श्रमिक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद को लेकर सत्य नारायण पासवान, मंत्री पद को लेकर शंभु पासवान, कोषाध्यक्ष पद के लिए नारायण पासवान, प्रबंधकारी समिति के लिए रामजपो पासवान, नंददेव पासवान, विष्णुदेव पासवान, मदन पासवान ने नामांकन परचा दाखिल किया.