18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय की मौत से आहत लोगों ने रखा उपवास

* मृतक के परिजनों को मुआवजा व एक को सरकारी नौकरी देने की मांग खगड़िया : बीते 19 जुलाई को जिला मुख्यालय के हाजीपुर मोहल्ला स्थित लक्ष्मी सिनेमा के पीछे स्थित जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में घायल संजय की मौत से आहत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंगलवार […]

* मृतक के परिजनों को मुआवजा एक को सरकारी नौकरी देने की मांग

खगड़िया : बीते 19 जुलाई को जिला मुख्यालय के हाजीपुर मोहल्ला स्थित लक्ष्मी सिनेमा के पीछे स्थित जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में घायल संजय की मौत से आहत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष उपवास रखा.

मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. तीन सूत्री मांगों के समर्थन में यह दिवसीय उपवास किया गया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा एक को सरकारी नौकरी तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. वहीं यूथ अगेंस्ट करप्शन के बाबू लाल शौर्य ने कहा कि दो पक्षों के बीच की घटना एक बड़ी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था.

अगर इस मामले की जांच करायी जाय, तो सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने सभी लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उपवास करने वालों में कंचल कुमार पटेल, जितेंद्र यादव, अश्विनी कुमार चौधरी, रामाकांत रजक, मतानी सिंह, राजेश कुमार, अतुल कुमार, भरत सिंह जोशी, करण कुमार, रौशन कुमार, संजय कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह, पिंटू, अरविंद, रोहित, पांडव, सनोज, पिंकेश, कुंदन, कृष्ण, मदन मोहन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें