बेलदौर : संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता दिवस को पूरी जिम्मेवारी से मनाएं. मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर लोकतंत्र की महाशक्ति मंे आस्था को लेकर शपथ दिलाएं. उक्त बातें बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बीएलओ की बैठक में कही.
मालूम हो कि शुक्रवार को मनरेगा भवन मंे मतदाता दिवस की तैयारी को लेकर बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि वंचित मतदाताओं का इपिक कार्ड कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. आगामी 25 जनवरी को संबंधित बीएलओ बूथों पर जाकर मतदाता दिवस मना कर मतदाताओं के बीच इपिक कार्ड बांटेंगे एवं नये मतदाताओं को जागरूक कर नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र भी भरेंगे. मौके पर संबंधित बूथ के बीएलओ समेत कर्मी उपस्थित थे.