पसराहा : परबत्ता प्रखंड के पिपड़ा लतीफ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 का निर्माण पिछले वर्ष के शुरू में ही पंचायत प्रतिनिधि द्वारा कर लिया गया था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन में आंगनबाड़ी का संचालन नहीं किया गया. आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने के लिए भू स्वामी द्वारा जमीन उपलब्ध कर विभाग को लिखा गया था.
जमीन की विभागीय जांच की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायत के मुखिया मो इरफान ने भवन निर्माण के लिए अनुशंसा भी कर दिया. जिला से भवन निर्माण का सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन भवन बनने के साल भर बीत जाने के बाद भी उक्त नव निर्मित भवन में आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट नहीं हो पाया है. वहीं भू दाता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में नाद, भूसा रखा जाता है. इधर विभागीय दबाव के कारण सेविका बेबी कुमारी ने उक्त भवन में कार्य करना प्रारंभ किया है.
लेकिन भवन में मवेशी एवं खूंटा भूसा रहने के कारण बच्चे को कक्षा रूम तक जाने में काफी दिक्कत होती है. इस नव निर्मित केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में कई बार लिखित आवेदन भी दिया गया है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आंगनबाड़ी केंद्र को अतिक्रमण मुक्त काने में निष्क्रय हो रहे हैं. एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच करते हुए उसे खाली करने का काम किया जायेगा.