वेटरन एकादश के बल्लेबाजी मुकेश यादव ने 50 रन, सदानंद प्रसाद ने 32 रन, युगल किशोर ने 24 रन बनाये, जबकि शिक्षक एकादश के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सुनील कुमार ने 36 रन, राजेश कुमार ने 37 रन, कुंदन कुमार 28 रन का योगदान दिया.
वहीं मैच का उद्घाटन नप सभापति मनोहर यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. एंपायर ललित कुमार व राजा कुमार एवं स्कोरर लक्ष्मण कुमार थे. शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा मैच नगर परिषद एकादश बनाम अधिवक्ता एकादश के बीच खेला जायेगा. वहीं तीसरा मैच मीडिया एकादश बनाम बैंक एकादश के बीच खेला जायेगा.