बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेलदौर, कैंजरी, डुमरी पनसलवा व चोढली में कोरम पूरा नहीं होने के कारण पैक्स चुनाव पर प्राधिकार ने रोक लगा दी थी. इन पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर प्राधिकार के निर्देश पर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को पैक्स सदस्यता को लेकर आपत्ति देने की तिथि समाप्त हो गयी. 13 जनवरी से ही प्रखंड कार्यालय में सदस्यता को लेकर आपत्ति ली जा रही थी. उक्त चारों पंचायतों से प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन कर 27 जनवरी को संशोधित पैक्स मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. पैक्स चुनाव को लेकर प्राधिकार से कोरम पूरा करने के लिए सदस्यों का नामांकन व चुनाव को लेकर अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है. निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विदित हो कि पैक्स के एक अध्यक्ष पद व 11 कार्यकारिणी सदस्यों में कम से कम सात सदस्यों का अलग-अलग पदों के लिए कोटिवार नामांकन आवश्यक था. लेकिन कोरम पूरा करनेवाले 12 पंचायतों में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लंबित पैक्स के प्रत्याशियों व मतदाताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. हालांकि नव निर्वाचित नये चेहरे भी किसानों को अबतक कोई लाभ दे पाने में सफल नहीं हो पाये हैं. कमोबेश प्रखंड का यही हाल है. ऐसे में पैक्स के प्रति किसानों का मोह भंग होता जा रहा है.
आपत्ति की तिथि समाप्त, 27 को होगी संशोधित सूची का प्रकाशन
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेलदौर, कैंजरी, डुमरी पनसलवा व चोढली में कोरम पूरा नहीं होने के कारण पैक्स चुनाव पर प्राधिकार ने रोक लगा दी थी. इन पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर प्राधिकार के निर्देश पर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को पैक्स सदस्यता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement