खगडि़या. नगर परिषद के सभा कक्ष में मंगलवार को लेखा समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के अध्यक्ष हेमा भारती ने बैठक की अध्यक्षता की . बैठक में दिसंबर 14 तक के आय व्यय की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के दौरान अंकेक्षण आपत्ति संख्या पांच अंतर्गत 13 वीं वित्त आयोग के वर्ष 2013-14 में प्राप्त राशि रोकड़ बही में आवंटित नहीं रहने के कारण प्रविष्टि नहीं किया गया. इस संबंध में विभाग से राशि प्राप्त करने के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. अंकेक्षण आपत्ति संख्या 13 व 14 अंतर्गत दुकान किराया एवं होल्डिंग टैक्स की राशि की कर संग्रहकर्ता द्वारा धीमी गति पर आपत्ति की गयी और टैक्स दरोगा एवं स्टॉल प्रभार को वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लेखा समिति के सदस्य शिवराज यादव, सचिव महेश्वर प्रसाद सिंह, सदस्य नगर प्रबंधक रविश चंद्र शर्मा, प्रधान सहायक विकास कुमार आदि मौजूद थे.