बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा में आग लगने से एक ही परिवार के दो घर समेत पांच बकरी जल कर राख हो गया. घटना सोमवार की रात लगभग तीन बजे घटित हुई. जानकारी के अनुसार देर रात अचानक गांव के सत्यनारायण यादव के फूस के घर से आग की तेज लपटे निकलने लगी. देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने इनके दो घरों को अपनी चपेट मे ले लिया. पीडि़त परिवार के शोर मचाने पर नींद से जगे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
पीडि़त परिजनों ने बताया कि उक्त घर में मवेशी व इसके चारे के साथ साथ कीमती लक ड़ी रखी थी. सबकुछ जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव पासवान, सरपंच प्रतिनिधि दीपनारायण यादव, राजस्वकर्मी ने पीडि़त परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया व तत्काल पॉलीथिन सीट आदि देकर राहत दी. सीओ संजय कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है.