परबत्ता. प्रखंड के जोरावपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नया गांव गोढि़यासी में शुक्रवार को पोशाक तथा छात्रवृति राशि का वितरण किया गया.
मौके पर पूर्व जिप सदस्य शैलेंद्र सिंह, ग्रामीण नागेश्वर मंडल, तुरंतलाल मंडल, सखिचंद सहनी, वेदानंद मंडल, पवन कुमार आदि मौजूद थे. विद्यालय के 258 छात्रों को पोशाक की राशि दी गयी तथा 209 छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी.