-मीडिल स्कूल लड़ही का मामला-खोदा पहाड़ निकली चुहिया, पद के विवाद को दिया छेड़खानी का तूल -शिकायत के बाद सकते में आ गया था जिला प्रशासन प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड के मध्य विद्यालय लड़ही में संचालित विशेष शिक्षा केंद्र की महादलित छात्राओं के साथ छेड़खानी की बात सामने आते ही अधिकारी सकते में आ गये. हालांकि पूरी बात खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली साबित हुई. रविवार को डीपीओ संजीव कुमार ने इस मामले की जांच विद्यालय पहुंच कर की. ज्ञात हो कि छेड़खानी की सूचना स्थानीय एक शिक्षिका ने डीएम को मोबाइल पर दी थी. इसके तुरंत बाद डीएम ने मामले के जांच के आदेश दे दिये थे. जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में शिक्षा विभाग के डीपीओ संजीव कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, बीएओ मेयर आलम, थानाध्यक्ष सिन्टू कमुार झा आदि शामिल थे. रविवार को जांच कमेटी में शामिल लोगों ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की. जहां सभी छात्राएं स्कूल से जा चुकी थी. जिस पर स्कूल के एचएम चमरू सदा जांच कमेटी को बताया कि छात्राओं के छुट्टी में जाने की जानकारी विभाग को नहीं दी गयी है. जबकि चार व आठ तारीख को ही छात्राएं अपने घर गयी हैं. इधर जांच अधिकारी सह डीपीओ ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि वहां विद्यालय के प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है. जिस शिक्षिका ने इस तरह की शिकायत डीएम से की है वह शिक्षिका अपने आरोपों से मुकर गयी है. जिसका बयान भी वीडियो बनाकर लिया गया है.
छेड़खानी मामले की हुई जांच
-मीडिल स्कूल लड़ही का मामला-खोदा पहाड़ निकली चुहिया, पद के विवाद को दिया छेड़खानी का तूल -शिकायत के बाद सकते में आ गया था जिला प्रशासन प्रतिनिधि, अलौलीप्रखंड के मध्य विद्यालय लड़ही में संचालित विशेष शिक्षा केंद्र की महादलित छात्राओं के साथ छेड़खानी की बात सामने आते ही अधिकारी सकते में आ गये. हालांकि पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement