खगडि़या: प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को सड़क जाम करने के मामले में सदर प्रखंड प्रमुख परमानंद राय सहित 15 जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने इस मामले में 15 जनप्रतिनिधि के विरुद्ध नामजद तथा 40 से 50 अज्ञात लोगों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार आठ जनवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष 40 से 50 लोगों ने बीडीओ के विरोध में नारेबाजी की थी, जिसमें प्रखंड प्रमुख परमानंद राय, उपप्रमुख रंजु देवी ,रहिमपुर मध्य की मुखिया रीना कुमारी, बरैय की मुखिया नीलु देवी, गुड्डू पासवान, मो खालीद, मो तनवीर हसन, मनोज कुमार, मनमौजी अमरजीत कुमार सिंह, अंजू देवी, हितेश कुमार सिंह, रामविलास महतो, सुबोध कुमार सिंह ,मनोज कुमार व अन्य शामिल थे.
-चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी सदर बीडीओ रीना कुमारी ने भी चार जनप्रतिनिधि के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कांड संख्या 20/15 दर्ज किया गया था. -कहते हैं प्रमुख प्रखंड प्रमुख परमानंद राय ने बताया कि बीडीओ के द्वारा जनप्रतिनिधियों पर लगाये गये आरोप निराधार है.
जिला प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. दूध का दूध और पानी का पानी साफ नजर आयेगा हम जनप्रतिनिधियों को जांच पर पूरा भरोसा है. -बीडीओ के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग शनिवार को जन प्रतिनिधियों ने भी डीएम से मिल कर बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी.