चौथम. सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम में निगम क्रय केंद्र खोल कर किसानों से धान अधिप्राप्ति शुरू कर दिया गया है. वहीं पैक्स क्रय केंद्र के लिए पैक्स अध्यक्ष सक्रिय भागीदारी से कतरा रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों का मानना है कि धान अधिप्राप्ति के लिए अपनाये गये जटिल प्रक्रिया के कारण पैक्स अध्यक्ष सक्रिय भूमिका निभाने के मूड में नहीं है. धान अधिप्राप्ति के जटिल प्रक्रिया की चर्चा करते हुए बताया कि किसानों को धान का समर्थन मूल्य की राशि उनके खाते में आरटीजीएस एवं एनइएफटी के माध्यम से चेक द्वारा भेजे जायेंगे. लेकिन पैक्स को क्रय के बदले दिये जाने वाले तय शुदा कमीशन की राशि मापने लोड अनलोड सहित बोरे की सिलाई की मजदूरी के लिए कोई प्रशासनिक गाइड लाइन नहीं भेजी गयी है. अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पर आधारित न तो गाइड लाइन भेजी गयी है न ही अधिकारी एवं पैक्स अध्यक्ष की संयुक्त बैठक हो सकी है. इतना ही नहीं विगत वर्षों में पैक्स को लक्षित अधिप्राप्ति मूल्य के 40 प्रतिशत राशि का भुगतान अग्रिम किया जाता था. लेकिन इस वर्ष इस संबंध में कोई दिशा निर्देश अप्राप्त है. उक्त समस्याओं पर सोनवर्षा घाट पैक्स अध्यक्ष सज्जन सिंह, नीरपुर पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह, हरदिया पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह, ठुठी मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष मनोज साह उक्त जानकारी दी है.
ठंडे बस्ते में पड़ा धान अधिप्राप्ति
चौथम. सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम में निगम क्रय केंद्र खोल कर किसानों से धान अधिप्राप्ति शुरू कर दिया गया है. वहीं पैक्स क्रय केंद्र के लिए पैक्स अध्यक्ष सक्रिय भागीदारी से कतरा रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों का मानना है कि धान अधिप्राप्ति के लिए अपनाये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement