18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य को पूरा कर पाने में विफल रही कार्य एजेंसी

बेलदौर. लाखों खर्च के बावजूद भी सर्वशिक्षा अभियान के तहत बननेवाला स्कूल भवन का निर्माण कार्य कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया. इससे वर्ग कक्ष की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. उल्लेखनीय है कि हाजी शकूर मिडिल स्कूल चोढ़ली उर्दू में वर्ग कक्ष के कमी को देखते हुए दो […]

बेलदौर. लाखों खर्च के बावजूद भी सर्वशिक्षा अभियान के तहत बननेवाला स्कूल भवन का निर्माण कार्य कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया. इससे वर्ग कक्ष की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. उल्लेखनीय है कि हाजी शकूर मिडिल स्कूल चोढ़ली उर्दू में वर्ग कक्ष के कमी को देखते हुए दो मंजिला वर्ग कक्ष के निर्माण कार्य की स्वीकृति अभियान प्रारंभ होने के साथ ही दी गयी थी, लेकिन कार्य एजेंसी द्वारा भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो पाया. निर्माण कार्य से असंतुष्ट पोषक क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर निर्माण कार्य की जांच की गयी व अधिकारियों ने शिकायतों को सही पाते हुए तत्काल प्रभाव से भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए भवन के निर्माण को तोड़ कर नये सिरे से निर्माण करने का निर्देश दिया. डीइओ के निर्देश के कई वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी इसका अनुपालन नहीं हो पाया है. जानकारों की मानें तो भवन निर्माण कार्य करवाने वाले तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक का तबादला इस स्कूल से दूसरे स्कूल में कर दिया गया है. बताया जाता है कि तत्कालीन प्रभारी एचएम ने निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रख कार्य को अंजाम दिया. इसका नतीजा यह निकला कि स्कूल की छत दीवार आदि में निर्माण कार्य पूर्ण होने के पहले ही दरार आ गया. इसका पुनर्निर्माण कार्य कब तक करवाया जायेगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है. बोलें अधिकारी बीइओ शंकर साह ने बताया कि आदेशों का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण ही संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में आगे का निर्णय लेने का अधिकार डीइओ को ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें