25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की हुई बैठक

अनुपस्थित पदाधिकारियों का मांगा रिपोर्ट फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- संबोधित करते बीडीओ व उपस्थित बीस सूत्री सदस्य व पदाधिकारी प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने की. बैठक में कई पदाधिकारी गायब दिखे. पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण कई विकास […]

अनुपस्थित पदाधिकारियों का मांगा रिपोर्ट फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- संबोधित करते बीडीओ व उपस्थित बीस सूत्री सदस्य व पदाधिकारी प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने की. बैठक में कई पदाधिकारी गायब दिखे. पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण कई विकास योजनाओं पर चर्चा नहीं हो सकी. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने गायब पदाधिकारी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट करने की बात कही. विधायक ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व इंदिरा आवास की भौतिक स्थिति के बारे में बीडीओ सुनील कुमार से जानकारी लेते हुए सभी सदस्यों को सूची भी उपलब्ध कराने के लिए कहा. वही बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक से कन्या सुरक्षा योजना तथा आंगनबाड़ी कें द्र से संबंधित जानकारी ली. सदन में बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल यादव ने भूदान के तहत प्रखंड में कितने लोगों को परचा दिया गया. उसकी सूची की मांग की. सीओ शशि भूषण झा ने कहा कि भूदान से संबंधित वास्तविक स्थिति के लिए वरीय पदाधिकारी से रिकार्ड की मांग की गयी है. सदस्य नरेश कुमार राम ने पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी से मानसी बाजार व आसपास के क्षेत्रों मंे स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए पाइप की साफ -सफाई व बेकार पड़े नल कूप को सुदृढ़ करने की बात कही. वही मनरेगा, कृषि व शिक्षा पर भी चर्चा की गयी. मौके पर पीओ सत्य प्रकाश, शाखा प्रबंधक अनिल चौधरी, बीइओ जयप्रभा सिंह, बीएओ आशुतोष कुमार, पशु चिकित्सक डॉ आनंदी प्रसाद सिंह, जेइ शशिभूषण सिंह, दशरथ यादव, मो अफरोज आलम, मदन मोहन मेहता, शंकर प्रसाद सिंह, मीरा भारती, बिरजू रजक, अवधेश मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें