खगडि़या. केंद्र सरकार बिहार को यूरिया उपलब्ध कराने में सौतेला व्यवहार कर रही है. उक्त बातें जदयू नेता अशोक सिंह व सुनील कुमार मेहता ने कही. उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में इस जिला का नाम देश भर में है.
मक्का उत्पादन में भी जिला अव्वल नंबर पर आता है. फिर भी यहां के किसानों को आवश्यकतानुसार यूरिया उपलब्ध नहीं हो रहा है. प्रतिदिन यूरिया के लिए शहर में किसानों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने सहरसा, बेगूसराय, खगडि़या व मधेपुरा के लिए 14 से 15 हजार बोरा यूरिया ही भेजी है, जबकि किसानों की संख्या अधिक होने के कारण यूरिया कम पड़ जाती है.