30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी में थीं, जांच करने पहुंच गयीं डीआइ

खगड़िया: सुविधा शुल्क लेकर जांच रिपोर्ट देने के मामले ने अब दूसरा रूप अख्तियार कर लिया है. इस आरोप से डीआइ पूरी तरह से बौखला गयी हैं. इसी का नतीजा है कि सोमवार को उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहा कि वे विधिवत कार्यालय से छुट्टी पर हैं. बकायदा इसके लिए उन्होंने स्वयं ही आवेदन […]

खगड़िया: सुविधा शुल्क लेकर जांच रिपोर्ट देने के मामले ने अब दूसरा रूप अख्तियार कर लिया है. इस आरोप से डीआइ पूरी तरह से बौखला गयी हैं. इसी का नतीजा है कि सोमवार को उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहा कि वे विधिवत कार्यालय से छुट्टी पर हैं. बकायदा इसके लिए उन्होंने स्वयं ही आवेदन दे रखा है.

सिविल सजर्न कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआइ 29 से 31 दिसंबर तक विधिवत छुट्टी पर हैं. इसके बावजूद सोमवार को डीआइ ने एसडीओ सुनील कुमार दिग्भ्रमित कर यशोदानगर स्थित साधना नर्सिग होम की जांच करने के लिए पहुंच गये. इस कारण वहां हंगामा खड़ा हो गया. नर्सिग होम में एसडीओ के सामने डॉ एच प्रसाद व डीआइ सीमा कुमारी आमने-सामने हो गये.

बाद में एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. एसडीओ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उक्त नर्सिग होम का संचालन ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है. इसी शिकायत के आलोक में वे वहां जांच करने के लिए गये हुए थे. जब उनसे पूछा गया कि डीआइ पर उसी नर्सिग होम के अंदर दवा दुकान चलाने वाली संचालिका ने सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगा रखा तो वे डीआइ के साथ वहां क्यों गये तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं वहां जांच करने के लिए जा रहा था. इसी बीच डीआइ उनके पास पहुंची तो उन्होंने जांच करने की बात बतायी. जिस पर डीआइ ने कहा कि उन्होंने वहां जांच किया है. तो एसडीओ ने उन्हें साथ कर लिया. एसडीओ ने बताया कि जांच के दौरान कुछ भी नहीं दिखाया गया. चिकित्सक ने एक सप्ताह का समय लिया है. वे एक सप्ताह तक का इंतजार करेंगे. सोमवार को जिले के अन्य दवा दुकानदारों ने भी डीआइ के खिलाफ मोरचा खोल दिया. दवा विक्रेता संघ के कई सदस्यों ने जिलाधिकारी सहित सिविल सजर्न आदि को आवेदन देते हुए इस मामले में जांच की मांग की है.

बंद था डीआइ का मोबाइल : इधर, इस संबंध में डीआइ से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल बंद रहने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.

आंदोलन के मूड में युवा शक्ति : युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी डीआइ को समर्थन करते नजर आ रहे हैं. जरूरत पड़ी तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन भी किया जायेगा.

कहते हैं नर्सिग होम संचालक

नर्सिग होम के संचालक डॉ एच प्रसाद ने बताया कि डीआइ ही एसडीओ को यहां दिग्भ्रमित कर लायी थी. एसडीओ के सामने उसने मुङो जेल भेजने व नर्सिग होम बंद कराने की धमकी दी, जो मेरे नर्सिग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. इसके पूर्व भी डीआइ के पति द्वारा बीते रविवार को उनको धमकी दी गयी है. डीआइ के पति ने कहा है कि एसडीओ मधुबनी में उनके साथ बैडमिंटन खेलते थे. इसलिए उन्हें कभी भी जेल भेज देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है अन्यथा वे डीआइ पर लगाये गये आरोप को वापस ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें