Advertisement
खगड़िया : किसान की गोली मार हत्या
परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव सतखुट्टी गांव में गुरुवार दोपहर किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. सतखुट्टी निवासी 40 वर्षीय पांडव सिंह को मामूली बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद पड़ोसी ने गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. दो दिन से हो रही थी […]
परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव सतखुट्टी गांव में गुरुवार दोपहर किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. सतखुट्टी निवासी 40 वर्षीय पांडव सिंह को मामूली बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद पड़ोसी ने गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
दो दिन से हो रही थी बहस : ग्रामीणों ने बताया कि पांडव सिंह ने दियारा में दो तीन दिनों पूर्व अपने गेहूं की खेत में खर पतवार नाशक का छिड़काव किया था. पड़ोसी खेत के मालिक रीतेश सिंह उर्फ पतरू सिंह ने दावा किया कि खर पतवार नाशक के छिड़काव से उनके खेत के रैचा की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विगत दो दिन दिनों से बहस हो रहा था. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ने फसल क्षति का मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया था. लोगों का यह भी कहना था कि मृतक एक मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था तथा उसकी किसे से भी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी.
दुर्गा स्थान की ओर से की गयी फायरिंग : घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटना की जांच की. मड़ैया थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह भी घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सतखुट्टी दुर्गा स्थान के तरफ से तीन फायर की आवाज सुनायी पड़ी. मृतक के सीने में एक गोली लगी और वे वहीं गिर गये.
मृतक के दो छोटे-छोटे पुत्र के अलावा परिवार के सभी सदस्य घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं. दोनों पक्षों का घर आमने-सामने है तथा बीच की गली में घटना को अंजाम दिया गया. हत्या का आरोपी रीतेश सिंह उर्फ पतरू सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement